Apne Dil Mein Hamein Jagah Di Hai
जीने की उसने हमें नई अदा दी है, खुश रहने की उसने दुआ दी है, आये खुदा उसको सारा जहाँ देना, जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है…
जीने की उसने हमें नई अदा दी है, खुश रहने की उसने दुआ दी है, आये खुदा उसको सारा जहाँ देना, जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है…
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू, आप भुल भी जाओ तो मै हर पल याद करू, दोस्ती ने बस इतना सिखाया है मुझे, के खुद से पहले आपके लिए दुआ करू…
भुल कर आपको जायेंगे कहाँ, एक पल भी ज़मीन पर जी पायेंगे कहाँ, आपसे ही मुस्कुराहट है जिंदगी मे, बिन आपके खुश रह पायेंगे कहाँ…
दिन बीत जाते है सुहानी यादे बनकर, बातें रह जाती है कहानी बनकर, पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे, कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर…