Tu Mujhme Pehle Bhi Tha
तू मुझमे पहले भी था, तू मुझमे अब भी है, पहले तू मेरे लफ्जो मे था, अब तू मेरी खामोशियों मे है…
तू मुझमे पहले भी था, तू मुझमे अब भी है, पहले तू मेरे लफ्जो मे था, अब तू मेरी खामोशियों मे है…
जिंदगी मे दो लोगों का खयाल रखना बहुत जरुरी है, पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो, दूसरा माँ जिसको तुमने हर दुःख मे पुकारा हो…
पास आकर सभी दूर चले जाते है, अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है, इस दिल का दर्द दिखाए किसे, मरहम लगानेवाले ही जख्म दे जाते है…
कोई इतना अमीर नही होता की अपना पुराना वक्त खरीद सके, और कोई इतना गरीब नही होता की अपना आनेवाला वक्त ना बदल सके…