Agar Mujhe Unki Yaad Aa Gayi

बादलों से कह दो, जरा सोच समझ कर बरसे, अगर मुझे उनकी याद आ गयी, तो मुकाबला बराबरी का होगा…

Bhigi Hai Palke Kisi Ki Yaad Me

आज भीगी है पलके किसी की याद मे, बादल भी सिमट गए है अपने आप मे, बारिश की बूँदे ऐसी गिरी है जमीन पर, मानो चाँद भी रोया हो उसकी याद मे…

Agar Bhigne Ka Shouq Hai Baarish Me

अगर भीगने का इतना ही शौक है बारिश मे, तो देखो ना मेरी आँखों मे, बारिश तो हर एक के लिए होती है, लेकिन ये आँखें सिर्फ तुम्हारे लिए बरसती है…

Wo Dost Hamare Siva Aur Kaun Hoga

हुआ जो गम तुम्हे दर्द कही और होगा, हँसो जो तुम खुश कोई और होगा, सोचो तो जरा उस के बारे मे, वो दोस्त हमारे सिवा और कौन होगा…