Agar Mujhe Unki Yaad Aa Gayi
बादलों से कह दो, जरा सोच समझ कर बरसे, अगर मुझे उनकी याद आ गयी, तो मुकाबला बराबरी का होगा…
बादलों से कह दो, जरा सोच समझ कर बरसे, अगर मुझे उनकी याद आ गयी, तो मुकाबला बराबरी का होगा…
आज भीगी है पलके किसी की याद मे, बादल भी सिमट गए है अपने आप मे, बारिश की बूँदे ऐसी गिरी है जमीन पर, मानो चाँद भी रोया हो उसकी याद मे…
अगर भीगने का इतना ही शौक है बारिश मे, तो देखो ना मेरी आँखों मे, बारिश तो हर एक के लिए होती है, लेकिन ये आँखें सिर्फ तुम्हारे लिए बरसती है…
हुआ जो गम तुम्हे दर्द कही और होगा, हँसो जो तुम खुश कोई और होगा, सोचो तो जरा उस के बारे मे, वो दोस्त हमारे सिवा और कौन होगा…