Independence Day Quotes in Hindi | Happy Independence Day Hindi

15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजोंकी गुलामी से आज़ाद हुवा था। राष्ट्र की स्वतंत्रता की स्मृति में भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) मनाया जाता है। भारत को आज आज़ाद होते ७५ साल हो गए है । अंग्रेजो ने पुरे २०० साल भारत पर राज किया था और उनके चंगुल से देश को छुड़ाने के लिए भगत सिंह, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, बालगंगाधर तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय एवं महात्मा गांधी जैसे अनेक वीरों ने अपना खून बहाकर कई तरह के आंदोलन किये थे। उनके इस अतुलनीय योगदान को हम कभी भुला नहीं सकते। इसी दिन अपना भारत देश आज़ाद हुआ था और उस आज़ादी की ख़ुशी मनाने और उन वीरों के योगदान को याद करने के लिए आज का दिन मनाया जाता है ।

इस दिन स्कूल और कॉलेज में तिरंगा फहराया जाता है, वविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। देशभक्तिपर गीत गायन तथा भाषण स्पर्धाएं रखी जाती है। आज हम खुली हवा में साँस ले पा रहे है इसका सारा श्रेय उन वीरों को जाता है जिन्होंने दिन रात एक करके अपनी जान की बाजी लगाकर हमें अंग्रेजों के गुलामगिरी से मुक्त किया था। उन स्वातंत्र्या सेनानियों को शत शत प्रणाम। आओ मिलकर उन्हें श्रद्धा के फूल चढ़ाये और उनकी याद में आज का दिन उनके लिए कुछ पंक्तिया गाए । हमने आपके लिए स्वतंत्रता दिन के लिए खास शायरी ( Independence Day Quotes in Hindi )  लिखी है जो आपको उन वीरों के योगदान की याद दिलाएगी। अगर अच्छी लगे तो आपके मित्रों के साथ जरूर शियर कीजिये।

Independence Day Quotes in Hindi

गूंज रहा है दुनिया में,
हिंदुस्तान का नारा..
चमक रहा है आसमान में,
तिरंगा हमारा..
Happy Independence Day ..!!


 ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं..
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं,
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!


Happy Independence Day Hindi

तिरंगा सिर्फ आन या शान नहीं है,
हम भारतीयों की जान है..
Happy Independence Day …!


मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा,
ये मुल्क मेरी जान है..
इसकी रक्षा के लिए,
मेरा दिल और जान कुर्बान है..!


Independence Day Hindi Quotes

देश की आन से हमारी आन बढ़ती है,
देश की शान से हमारी शान बढ़ती है..
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ..!!


Independence Day Status in Hindi

वर्षों पुरानी हमारी कहानी है,
करते सब हम मेहरबानी है..
हमारी पहचान ये है की,
हम हिन्दुस्तानी है।
Happy Independence Day..!!


Independence Day Quotes in Hindi 2021

मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान है और महान रहेगा।
Happy Independence Day..!!


Independence Day Quotation in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका..
जब तक दिल में जान हैं..!!


स्वतंत्रता दिवस स्टेटस हिंदी

देशभक्तों से ही देश की आन है,
देशभक्तों से ही देश की शान है..
हम उस देश के फूल हैं यारो,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है|


स्वतंत्रता पर शायरी

मैं इसका हनुमान हूँ,
ये देश मेरा राम है..
छाती चीर के देख लो,
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है..
जय हिंद.. जय भारत..
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे…!


Independence Day Wishes in Hindi

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं..
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है..
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ..!!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.