Tumhari Dosti Hi Humari Zindagi Hai

हमारी गलतियों से कही टुट न जाना, हमारी शरारत से कही रूठ न जाना, तुम्हारी दोस्ती ही हमारी जिंदगी है, इस प्यारे से बंधन को भुल न जाना…

Teri Dosti Hi Meri Jaan Hai

तेरी दोस्ती ही मेरी “जान” है, शायद इस हकीकत से तु “अनजान” है, मुझे खुद नही पता मैं “कौन” हु, क्योकि तेरी दोस्ती ही मेरी “पहचान” है…

Zindagi Milti Hai Himmat Walo Ko

जिंदगी मिलती है हिम्मत वालों को, खुशी मिलती है तकदीर वालों को, प्यार मिलता है दिल वालों को, और आप जैसा दोस्त मिलता है, हम जैसे नसीब वालों को…

Pal-pal Ki Dosti Ka Wada Hai Aap Se

पल-पल की दोस्ती का वादा है आप से, अपनापन कुछ ज्यादा है आप से, ना सोचना की भुल जायेंगे हम आपको, जिंदगी भर याद रखने का वादा है आप से…