Pyaar Kiya To Badnaam Ho Gaye
प्यार किया तो बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सर ए आम हो गए, ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा, जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए…
प्यार किया तो बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सर ए आम हो गए, ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा, जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए…
दर्द ने पलकों पे सजाया है मुझे, जिंदगी क्या है एहसास कराया है मुझे, जब भी मेरे दिल मे हँसने की तमन्ना जागी, मेरी तकदीर ने जी भर के रुलाया है मुझे…
महफील मे हँसना मेरा मिजाज बन गया, तन्हाई मे रोना एक राज बन गया, दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर ना होने दिया, यही मेरे जीने का अंदाज बन गया…
हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नही होती, नफरत हो या मोहब्बत आसान नही होती, आँसू गम के और खुशी के एक जैसे होते है, इनकी पहचान आसान नही होती…