True Love Quotes in Hindi | सच्चा प्यार करने वाली शायरी

प्यार सच्चा हो तो कभी फीका नही पड़ता…
ना वक्त के साथ, ना हालात के साथ
और ना ही उम्र के साथ…

सूच्चे प्यार की सबसे बड़ी पहचान ये होती है कि
एक सच्चा प्यार करने वाला इंसान
आपको कभी भी बंदिशों में नहीं रखता।

Love Shayari in Hindi for Wife

Love Shayari in Hindi for Wife

जो चाहा था ख्वाबों में वो मिला हमको,
खुदा से ना कोई शिकायत ना गिला है हमको,
नहीं कोई और ख्वाईश है अब हमारी,
जब से मिल गयी है मोहब्बत तुम्हारी…

Romantic Hindi love SMS for Husband

Romantic Hindi love SMS for Husband

मेरा आज मेरा कल हो आप,
मेरे हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर हो आप,
हर पल बस आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब हो आप…

Romantic Hindi Love SMS for Wife

Romantic Hindi Love SMS for Wife

ज़िन्दगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हम को,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हम को,
भर दिया आपने हमारी ज़िन्दगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हम को…