Sai Baba Status Hindi
मेरे मालिक, आज फिर जीवन की किताब खोली, तो देखा हर पन्ना तेरी रहमतों से भरा था।
मेरे मालिक, आज फिर जीवन की किताब खोली, तो देखा हर पन्ना तेरी रहमतों से भरा था।
जो कल था उसे भूलकर तो देखो, जो आज है उसे जी कर तो देखो, आने वाला पल खुद ही सवर जायेगा, एक बार ॐ साई राम बोल कर तो देखो… OM SAI RAM!
अगर कोई भक्त मेरा ध्यान करता है, मेरे नाम का स्मरन करता है, और मेरे तप का गुणगान करता है, तो इसमें उसका उद्धार निश्चित है, इस तरह वह कर्म से मुक्त हो जाता है, और मैं सदा उसके साथ रहता हूँ…