Mere Galti Se Mera Mahboob Ruth Na Jaye
रिश्तों का विश्वास टूट ना जाए, प्यार का साथ कभी छूट ना जाए, ए खुदा गलती करने से पहले मुझे संभाल लेना, कही मेरे गलती से मेरा महबूब रूठ ना जाए…
रिश्तों का विश्वास टूट ना जाए, प्यार का साथ कभी छूट ना जाए, ए खुदा गलती करने से पहले मुझे संभाल लेना, कही मेरे गलती से मेरा महबूब रूठ ना जाए…
रिश्ता वो नही जिसमे जीत और हार हो, रिश्ता वो नही जिसमे इज़हार और इनकार हो, रिश्ता तो वो है जिसमे एक रुठने मे एक्सपर्ट हो, तो दूसरा मनाने मे परफेक्ट हो…
आपकी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे, आप रोज खफा होना हम रोज मनाएंगे, पर मान जाना मनाने से, वरना यह भीगी पलके लेकर हम कहा जाएंगे…
खफा भी करते है वफा भी करते है, अपने प्यार को वो आँखों से बया भी करते है, ना जाने कैसी नाराजगी है उनकी हमसे, हमें खोना भी चाहते है और पाने की दुवा भी करते है…