Apna Pyar Sirf Tere Naam Karu

हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू, अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू, मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी, हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू

Khayalo Me Jab Naam Leta Hai Koi

दिल की धड़कन को जब थाम लेता हैं कोई, खयालो में अपने जब नाम लेता हैं कोई, यादे तब और भी यादगार बन जाती हैं, जब हमे हमसे ही ज्यादा जान लेता है कोई…

Unke Dil Me Bhi Pyar Nikle

क्या पता उसकी ज़ुबान से भी इज़हार निकले, क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले, सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम, क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले…

Khamoshi Teri Mujhpe Barasti Hai

खामोशी तेरी मुझपे बरसती है मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है, मालूम है की मज़बूर है तू, फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है…