Puri Zindagi Tere Kadmon Me

एक बार मेरी ज़िन्दगी में, कदम तो रखो.. पुरी ज़िन्दगी तेरे कदमोंमे, न रख दु तो बोलना…!!

Ek Diwana Teri Chahat Me Jiya Karta Hai

ये ना सोचो के सिर्फ नाम लिया करता है, एक दीवाना तेरी चाहत में जिया करता है, वो जानता है के तु उसके मुकदर में नहीं, फिर भी हर रोज तुझे याद किया करता है…

Dil Pe Likha Hai Sirf Naam Tera

जिक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा, गिरते है आँसू बनता है नाम तेरा, किसी और को क्यूँ देखे ये आँखे, जब दिल पे लिखा है सिर्फ नाम तेरा…

Tum Bin Raha Nahi Jaata

क्यूँ इक पल भी तुम बिन रहा नहीं जाता, तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नहीं जाता, क्यूँ इतना प्यार दिया है तुमने, की तुम बिन मुझ से जिया नहीं जाता…