Hum Mile Hi Kyon
कभी कभी बहुत सताता है यही सवाल मुझे, हम मिले ही क्यों थे.. जब हमें मिलना ही नहीं था…
कभी कभी बहुत सताता है यही सवाल मुझे, हम मिले ही क्यों थे.. जब हमें मिलना ही नहीं था…
हम तो बिछडे थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए, मगर तुमने तो मेरे बिना, जीना ही सिख लिया…
न कोई किसी से दूर होता है, न कोई किसी के करीब होता है, प्यार खुद चल कर आता है, जब कोई किसीका नसीब होता है…