Good Morning Wishes & Images Collection Hindi

Good Morning Quotes in Hindi – For Family & Friends

Good Morning Wishes in Hindi

सुप्रभात दोस्तों, हम सभी लोग सुबह उठते ही अपना फ़ोन चेक करते है | और सुबह सुबह कई लोग हमें Good Morning Wishes भेजते है | इन में से कुछ Good Morning Messages in Hindi तो ऐसे होते है, जिन्हें पढने के बाद हमारा मन प्रफ्फुलित हो जाता है | हमारे मित्रों और परिवारजनों के Good Morning Messages देखकर हमारा भी मन करता है की हम भी उन्हें अच्छे Good Morning Quotes भेजें |

अगर आप भी अपने मित्रों को सुप्रभात सुविचार भेजना चाहते है | तो आपने बिलकुल सही आर्टिकल चुना है | क्यूंकि आज हम आपके साथ बेहतरीन और पूरी तरह से नए Good Morning Status in Hindi शेयर कर रहे है | और अच्छी बात ये है की HindiMarathiSMS से आप इन Good Morning Wish Hd Photos को अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ, Facebook, Whatsapp, Twitter और Pinterest पर सिर्फ एक क्लिक से शेयर कर सकते है | साथ ही इन Good Morning Images को Download भी कर सकते है |

Good Morning Quotes in Hindi – सुप्रभात सुविचार इन हिंदी

चाँद की रौशनी गुजरी फिर सूरज की धुप आई,
चाय की चुस्की के साथ फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया फिर उस बहती हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई…
Very Good Morning Dear!

Suprabhat Messages in Hindi

ना किसी के दबाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
जीवन आपका है प्यारे दोस्तों,
अपने हिसाब से जियो..
गुड मोर्निंग, आपका दिन शुभ रहे !

Suprabhat Message in Hindi

Great Morning Thoughts in Hindi – Good Morning Messages For Family

दोस्तों, हम भारतीयों में रिश्तों को बहुत अहमियत दी जाती है | बचपन से हमें यही सिख दी जाती है की अगर कोई रिश्ता बनाते हो तो उसे मरते दम तक निभाओ | शायद इसीलिए भारत की संस्कृति की तारीफ दुनियाभर में की जाती है | इस डिजिटल युग में हम भारतीय अभी भी रिश्तों की अहमियत नहीं भूले | और इन्हें निभाने के लिए हम Good Morning Status in Hindi रोजाना Whatsapp पर अपने रिश्तेदारों से शेयर करते है | ताकि हमारे रिश्तेदारों का भी दिन शुभ रहे | तो आइये पेश करते है, अगले Good Morning Messages आपके सभी रिश्तेदारों के लिए |

सुबह सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो ये शुरुआत ख़ास होती है,
चेहरे पर एक मुस्कराहट के साथ अपनों को,
गुड मोर्निंग बोलने की ख़ुशी बहुत खास होती है..
Good Morning!

कुटुंब घडी की सुइयों जैसा होना चाहिए,
तजुर्बे में कोई छोटा तो कोई बड़ा होना चाहिए,
भले ही कोई धीमा हो और कोई फ़ास्ट हो,
लेकिन किसी के 12 बजाने हो तो सबको साथ होना चाहिए…
Good Morning Family !!

Good Morning Family

परिवार पेड़ की शाखाओं जैसा होता है,
भले ही सभी पले अलग तरीके से होते है,
लेकिन हमारी जड़ें एक ही होती है..
आओ मिलकर ये वादा करे
चाहे ख़ुशी के दिन हो या ग़मों की रात
सुख दुःख में देंगे हमेशा एक दूसरे का साथ..
शुभ प्रभात!

Good Morning Message For Family


Good Morning Wish For Friends – दोस्तों के लिए सुप्रभात सुविचार

किसी ने क्या खूब कहा है की दोस्त है तो हमारे जीवन का हर पल मनोरंजक बन जाता है | और अपने सभी दोस्तों को याद करने का सबसे अच्छा तरीका है, सुबह सुबह उन्हें सुप्रभात सुविचार भेजना | इससे दोस्ती का ये रिश्ता मजबूत होता है | तो अगर आप भी सुबह सुबह चाय की चुस्कियों व् एक मुस्कराहट के साथ अपने दोस्तों को गुड मोर्निंग विश करना चाहते है तो पेश है आपके लिए कुछ चुनिन्दा Good Morning Wishes For Friends in Hindi.

में जब अकेला चलता हूँ,
तो मेरी यही चाहत होती है की ये सफ़र जल्दी ख़तम हो..
लेकिन में जब आपके साथ चलता हूँ,
तो मेरी सिर्फ यही चाहत होती है की ये सफ़र कभी ख़तम ना हो..
सुप्रभात मेरे प्यारे दोस्तों!

दोस्त मेडिसिन से भी ज्यादा अच्छे होते है,
क्योंकि दवा तो Expire हो जाती है,
लेकिन अच्छे दोस्तों के साथ दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती…
शुभ प्रभात दोस्तों !

Good Morning Message in Hindi for Friend


Motivational Good Morning Wishes in Hindi

जब भी हम अपने प्रियजनों को Motivational Good Morning Wish in Hindi भेजते है, तो उनका दिन बहुत अच्छा जाता है | क्यूंकि किसी ने क्या खूब कहा है की सुबह अच्छी तो पूरा दिन अच्छा | तो अगर आप भी Motivational Morning Quotes भेजकर अपने चाहनेवालों का दिन बेहतर करना चाहते है | तो हाजिर है आपके लिए Best Motivational Good Morning Messages in Hindi.

हर सुबह हमारे पास दो चुनाव होते है,
पहला अपने सपनों के साथ सोते रहिये,
दूसरा उठिए और उन सपनों के पीछे भागिए!
अब चुनाव आपको करना है…
सुप्रभात!
आपके सपने पुरे हो यही हमारी कामना है..

Motivational Good Morning Wishes in Hindi

जीवन में लक्ष्य की राह पर कभी U-Turn ना लें,
क्योंकि U-Turn लेने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ता है !
Good Morning, आपका दिन शुभ रहे!

सुबह के ताजगी भरें माहौल में चाय की चुस्कियों के साथ अपने मित्रों और परिवारजनों को ये Good Morning Wishes in Hindi शेयर कीजिये, और अपना व उनका दिन शुभ बनाइये !

जैसा की हमने आपको शुरुआत में बताया इन Good Morning Status in Hindi को HindiMarathiSMS से आप सिर्फ एक क्लिक से Whatsapp, Facebook, Twitter और Pinterest पर शेयर कर सकते है | साथ ही सुप्रभात संदेश हिंदी की Hd Images को Download भी कर सकते है |

Read 100+ Good Morning Quotes in Hindi

GOOD MORNING WISHES IN HINDI – Motivational & Inspirational

अगर जिंदगी का मतलब
सिर्फ साँसे लेना होता,
तो खुदा आँखों में सपने
और दिल में धड़कन न देता..
और उन सपनों को पूरा करने के लिए,
हररोज नई सुबह न देता..
Good Morning!

GOOD MORNING MESSAGES IN HINDI

2018 में दुनिया की सबसे प्रसिद्ध पत्रिका “वॉल स्ट्रीट जनरल” ने एक आर्टिकल प्रकाशित किया था “The Internet Is Filling Up Because Indians Are Sending Millions of ‘Good Morning!’ Texts“। इसमें उन्होंने बताया था की भारतीय हर रोज़ एक दूसरे को इतने “सुप्रभात सन्देश” भेजते है जिसे कि इंटरनेट तक झेल नहीं पाता। एक हद तक तो इस वजह से व्हाट्सप्प व फेसबुक का सर्वर तक हैंग हो जाता है।

जी हाँ ऐसा ही कुछ जादू कह लीजिये इन दो शब्दों – “गुड मॉर्निंग” में। एक नयी सुबह एक नए अवसर की तरह होती है। तो फिर हम भला इस समय पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, व जान पहचान वालों को कैसे याद ना करें?

अगर हमारा एक सुप्रभात सुविचार वाला संदेश उनके दिन को ताज़गी से भर सकता है तो फिर इसमें भला क्या गलत है?

Good Morning Chai Shayari

हाथ मे चाय का कप
और मन मे आपका ख्याल,
हमारी हर सुबह को
यादगार बना देता है..
“सुप्रभात”

Good Morning Chai Shayari
गुड मॉर्निंग चाय शायरी

Muskurahat Shayari Good Morning

आपकी मुस्कुराहट से ज़्यादा
सकारात्मक कुछ नही है
तो इसे फैलाने मे सोचना क्यु?
“प्यार भरी मुस्कान के साथ.. सुप्रभात”

Muskurahat Shayari Good Morning
मुस्कराहट शायरी गुड मॉर्निंग

Shubh Prabhat Good Morning Image

जिन खुशियों की आपको चाह है
वो आपके दर पर हो..
हर वो चिज़ मिले आपको,
जो आपके ख्वाबों में हो..
शुभ प्रभात!

Shubh Prabhat Good Morning Image
शुभ प्रभात गुड मॉर्निंग इमेज

Shubh Prabhat Shayari Image

Shubh Prabhat Shayari Image
शुभ प्रभात शायरी इमेज

आज कल सुबह सुबह आँखे ख़ुले या ना खुले पर हाथ मे मोबाईल पहले आता है | और अगर सोशल मीडिया खोलते ही एक अच्छा सा सुप्रभात संदेश या सुप्रभात विचार पढ़ने को मिल जाए तो क्या कहे।

सुबह कि चाय और वोट्सएप्प व फैसबुक पर दोस्तो व रिश्तेदारो से मिलने वाले सुप्रभात संदेश, दिन को और भी खुशनुमा बना देते है|

इन्हे पढ्ते हि अपनो कि याद आ जाना फिर हमारा उनको एक छोटा सा खैरियत का संदेश भेजना, बस यही बाते तो आज के व्यस्त जिवन मे सबको एक साथ जोडे हुए है ।

आपका यह विचार उनके लिए प्रेम भी हो सकता है और अपनी दोस्ती के नाम एक शुक्रिया सन्देश भी हो सकता है। साथ ही एक प्रेरणादायक और प्रेरक सुप्रभात संदेश लोगों को एक नई भावना के साथ अपने दिन की बेहतरीन शुरुआत करने में मदद कर सकता है।

Good Morning Inspirational Quotes in Hindi

कभी किसी पँछी को देख
उड़ने की चाह हो
तो इतना याद रखना कि
अगर उसके पास पंख है तो
आपके पास भी हर रोज़ एक नई
सुबह है..
“सुप्रभात”

Good Morning Inspirational Quotes in Hindi
गुड मॉर्निंग इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी

Good Morning Motivational Quotes in Hindi

हमेशा आगे बढ़ते रहो
चाहे जिंदगी एक दिन की ही क्यूं ना हो..
कुछ करो और अपनी कमज़ोरियो
से भी बड़े बनो..
“सुप्रभात”

Good Morning Motivational Quotes in Hindi
गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

Inspirational Good Morning Wishes in Hindi

नाराजगी को खुशियों में बदलना जिंदगी है,
धिरे धिरे ही सही पर आगे बढ़ना जिंदगी है..
“सूप्रभात”

Inspirational Good Morning Wishes in Hindi
इंस्पिरेशनल गुड मॉर्निंग विशेष इन हिंदी

Good Morning Safalta Shayari

सफलता सिर्फ सुबह उठने से नहीं जागने से मिलती है..
“Good Morning”

Good Morning Safalta Shayari
गुड़ मॉर्निंग सफलता शायरी

Safalta Good Morning Image

Safalta Good Morning Image
सफलता गुड मॉर्निंग इमेज

Safalta Good Morning

Safalta Good Morning
सफलता गुड मॉर्निंग

हर सुबह फिर से शुरू करने और जीवन का जश्न मनाने का एक शानदार अवसर है, यह वह समय है जब किसी को कुछ प्रेरणा की आवश्यकता होती है।

तो अगर आप भी अपने प्रियजनों की सुबह में मुस्कान और प्रेरणा भरना चाहते है तो हम आपके लिए आज कुछ ऐसे ही दिल को छू लेने वाले Good Morning Msg Hindi में लेकर आये है।

इन्हे आप चाहे तो एक मैसेज के रूप में किसी ख़ास दोस्त को भेजे या अपनी फेसबुक स्टोरी व व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगाकर अपने सभी प्रियजनों को सुन्दर व सफलता से भरी सुबह की शुभकामनाएं दे।

Good Morning Thoughts in Hindi

जब खुशिया बटोरते – बटोरते थक जाओ
तो समझ जाना ख़ुशियाँ पाने मे नहीं बाँटने में है..
“Wish You A Beautiful Good Morning”

Good Morning Thoughts in Hindi
गुड मॉर्निंग थॉट हिंदी

Suprabhat Mitro in Hindi

ज़िंदगी का एक उसूल रखो
कभी किसी को हराने की नहीं,
बल्कि हर किसी को जितने की ताकत रखो..
“सुप्रभात मित्रो”

Suprabhat Mitro in Hindi
सूप्रभात मित्रो

Good Morning Quotes in Hindi

सुबह का सुर्य उगना तय है..
कोई अंधेरा, कोई मौसम हमेशा नहीं रह सकता..
“सुप्रभात”

Good Morning Quotes in Hindi
गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी
Good Morning Quotes Hindi
गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी

आप इन संदेशो, विचारों को किसी को भी भेज सकते है – दोस्तों, भाइयों, बहनो, बॉस, साथ काम करने वाले को, परिवार, बड़ो, छोटो, पड़ोसियों या अपने ऑनलाइन मित्रों को भी।

यहाँ हम आपके लिए विभिन्न Good Morning Wishes Hindi की रोमांचक व नयी लिस्ट लेकर आएं है। इन्हे आप चाहे तो लिखकर भेजे या एक सुन्दर सी तस्वीर पर लिख कर इमेज कि रूप में भेजे। इनके शब्दों में छुपा आपका प्यार, सम्मान व शुभकामनाए वही रहेंगी।

तो चलिए देखते है कुछ ऐसे ही मन को छू जाने वाले सुप्रभात सन्देश, सुप्रभात सुविचार एवं सुप्रभात शायरी आदि।

Good Morning Wishes for Lover in Hindi

कल रात के अंधेरे ने मेरी
आज की सुबह को पैगाम दिया..
शुक्रिया खुदा का जो तुम्हे मेरी
हँसी की वजह बना दिया..
“दिल से प्यार और सुप्रभात”

Good Morning Wishes for Lover in Hindi
गुड मॉर्निंग विशेस फॉर लवर इन हिंदी

Good Morning Hindi SMS Love

तुम चाहें पास नही पर मेरे साथ हो..
जिने की जो वजह बन जाए,
उस नई सुबह की तरह खास हो..
“Good Morning”

Good Morning Hindi SMS Love
गुड मॉर्निंग हिंदी SMS लव

Good Morning Gulab Ka Phool Shayari

सुबह सुबह याद उनकी ही आती है
जो दिल के करिब होते है..
और उनमें आपका नाम
सबसे पहले आता है..
“सुप्रभात”

Good Morning Gulab Ka Phool Shayari
गुड मॉर्निंग गुलाब का फूल शायरी

Good Morning Yaad Shayari

Good Morning Yaad Shayari
गुड मॉर्निंग याद शायरी

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,
छोटे को कभी मत भूलना…
क्योंकि जहां सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती
शुभ प्रभात !


अपने आप को चुनौती देने का
प्रत्येक प्रयास अपने आप को
जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है..
शुभ प्रभात !


हर सूर्यास्त हमारे जीवन से
एक दिन कम कर देता है।
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक
और दिन दे देता है..
शुभ प्रभात !


यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है,
तो आप में सफल होने का भी साहस है..
शुभ प्रभात !


जब तक तुम्हे अपने पर विश्वास नहीं हैं,
तो तुम भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते..
शुभ प्रभात !


खुद को इतना मजबूत, बनाओ इतना मजबूत बनाओ,
कि कोई चाह कर भी आपको
आपके लक्ष्य से हटाने में नाकामयाब हो जाए..
शुभ प्रभात !


सबर कर बन्दे,
मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालों के
चहेरे भी उतर जायेंगे..
शुभ प्रभात !


अभी कुछ और करना है,
इरादे रोज करता हूँ..
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ,
इसी ख्वाहिश में मरता हूँ..
शुभ प्रभात !


आज का विचार..
पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं।
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में,अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद-बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में
हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है।


अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है
तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है
जिसको वो अपने सबसे करीब मानता हैं..
शुभ प्रभात !


खुशियों के लिए क्यो किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं..
शुभ प्रभात !


कुछ सिखाकर यह दौर भी गुजर जाएगा,
फिर एक बार और इंसान मुस्कुराएगा,
मायूस ना होना, इस बुरे वक्त से,
कल, आज है और आज, कल हो जाएगा..
सुप्रभात !


बात कड़वी है पर सच है लोग कहते हैं,
तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,
यदि लोग सच में साथ होते तो,
संघर्ष की जरूरत ही नहीं पड़ती!
सुप्रभात !


दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले
बस अच्छे कर्म करते रहिए,
वहीं आपका परिचय देंगे।
आपका दिन शुभ हो..


सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे तो,
हम अनुभव कहां से लाएंगे।
सुप्रभात..


संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है।
सुप्रभात !


जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया।
सुप्रभात !


रुकिए नहीं,
हो सकता है आपकी जीत का सिलसिला
बस अभी शुरू हुआ हो..
सुप्रभात !


जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और
हार भी गए तो सीख मिलेगी..
सुप्रभात !


अपने साहस को हमेशा सूर्य की तरह उज्जवल रखें..
पूरी दुनिया आपके पीछे रहेगी..
सुप्रभात !


भाग्यशाली वह नहीं होते
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वह होते हैं जिन्हें
जो मिलता है,
उसे वे अच्छा बना लेते हैं..
सुप्रभात !


हमेशा हंसते रहिए,
एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान
करते-करते थक जाएगी..
Good Morning!


हर दिन शुरुआत के लिए
सर्वश्रेष्ठ दिन होता है..
सुप्रभात !


हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो लेकिन
हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है..
सुप्रभात !


जो अपने कदमों की
काबिलियत पर विश्वास रखते हैं..
वही अक्सर
मंजिल तक पहुंचते हैं..
सुप्रभात !


विकल्प बहुत है बिखरने के लिए
संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए..
सुप्रभात !


हौसला होना चाहिए
जिंदगी तो बस कहीं से भी
शुरू हो सकती है..
सुप्रभात !


एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो
आपको सुबह बिस्तर से
उठने पर मजबूर कर दे।
शुभ प्रभात !


सफल होने का सबसे अच्छा उपाय
यह है कि हम उन सलाहों पर काम
करना शुरू कर दें जो हम दूसरों को
देते हैं..
सुप्रभात !


कुछ उलझनों के हल वक्त
पर छोड़ देने चाहिए बेशक
जवाब देर से मिलेंगे लेकिन
बेहतरीन होंगे..
Good Morning!


ईश्वर में आस्था है..
तो उलझनों में भी रास्ता है।
शुभ प्रभात !


बुरी बात यह है कि समय कम है,
और अच्छी बात यह है की
अभी भी समय है।
शुभ प्रभात !


सुबह कि पहली किरण आपको
यह बताती है की आपके जीवन का
लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है ।
शुभ प्रभात !


समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय चाहिए।
Good Morning!


Good Morning!
कभी ये मत सोचिए कि
आप अकेले हो,
बल्कि ये सोचिए कि आप
अकेले ही काफी हो..


Good Morning!
चिंता और तनाव
दूर करने का बस एक ही
उपाय हैं..
आँखे बंद करके सुबह शाम मंत्र
बोलिये
” भाड़ में गयी दुनिया “


यह पोस्ट आपके लिए है और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को कमेंट करे और अपने दोस्तों और परिवारों के साथ शेयर जरूर करें।

कुछ इसी तरह के Good Morning सन्देश पढ़ने के लिए आप निचे दिए लिंक को क्लिक करके हमारे वेबसाइट को भी देख सकते है..

Read 100+ Good Morning Message in Hindi

सुप्रभात – शुभ प्रभात सुविचार | Good Morning Quotes Wishes Msg Hindi

सुप्रभात मित्रों! यदि आप एक अच्छी सुबह की शुभकामना की तलाश में हैं, तो आप सही पृष्ठ पर आए हैं। आजकल, सुबह जल्दी उठकर अपने दोस्तों को याद दिलाने के लिए उन्हें Good Morning Hindi Quotes भेजने का अलग ही मज़ा है। हो सकता है कि सुबह की चाय न हो लेकिन आपका सुप्रभात संदेश सबसे पहले अपने मित्रों को जाना चाहिए, जो एक बहुत खुशी की बात है। सुबह का खुशनुमा माहौल, पंछियों की चहक, गर्म चाय और पकोड़े और उसमें दोस्तों की याद गुड मॉर्निंग संदेश के बिना नहीं हो सकती।

आजकल दिन की शुरुआत सुबह उठकर व्हाट्सएप और फेसबुक खोलने के बिना नहीं होती है। क्योंकि सोशल मीडिया का उपयोग दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है। इंटरनेट ने हमारे रिश्तों को एक साथ बांध रखा है, जिसके बिना मनोरंजन अकल्पनीय है। व्हाट्सएप और फेसबुक फोन पर या व्यक्तिगत रूप से, बात करने के बजाय में अपने प्रियजनों को सेकंड में आपका शुभप्रभात संदेश पहुंचाते हैं।

हमने इस पृष्ठ पर आपके लिए कुछ चुनिंदा Good Morning Wishes Hindi पोस्ट की हैं, हमें उम्मीद है कि आप उन्हें पसंद करेंगे। यदि आप इसे पसंद करते हैं, तो अपने दोस्तों को सुबह की शुभकामनाएं शेयर करना न भूलें।

Good Morning Quotes Hindi

Good Morning Quotes Hindi

जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है..
लेकिन यकीं करो,
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से,
सब खुश होते है..
शुभ प्रभात!

Good Morning Message in Hindi

Good Morning Message in Hindi

शबनम की बुँदे
फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे
ताजगी जगा रही है,
हो जाए आप भी
उसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह
आपको बुला रही है..
शुभ प्रभात!

Good Morning Wishes in Hindi

Good Morning Wishes in Hindi

आपकी आँखों को
जगा दिया हमने,
सुबह का फ़र्ज़ अपना
निभा दिया हमने,
मत सोचना की
बस यु ही तंग किया हमने,
उठकर सुबह भगवान के साथ
आपको भी, याद किया हमने..
शुभ प्रभात!

Suprabhat Message in Hindi

Suprabhat Message in Hindi

सूरज निकलने का वक्त हो गया..
फूल खिलने का वक्त हो गया..
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त..
सपने हकीकत में लाने का
वक्त हो गया..
सुप्रभात!

Shubh Prabhat Msg in Hindi

Shubh Prabhat Msg in Hindi

पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ..
शुभ प्रभात!

सुप्रभात सुविचार

सुप्रभात सुविचार

खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही रास्ता है…
Good Morning!

Good Morning Dosti Shayari

गुड़ मॉर्निंग दोस्ती शायरी

दोस्त मेडिसिन से भी ज्यादा अच्छे होते है,
क्योंकि दवा तो Expire हो जाती है,
लेकिन अच्छे दोस्तों के साथ दोस्ती की
कोई Expiry Date नहीं होती…
शुभ प्रभात दोस्तों !


उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है…
शुभ प्रभात!


हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।
Good Morning!


जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
Good morning!


Good Morning!
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!


अच्छा सोचिए
अच्छा बोलिए और
अच्छा कीजिए
क्योंकि
सब आपके पास
लौटकर आता है।
सुप्रभात!


“ पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है “
शुभ प्रभात!


अपने वो होते हैं,
जो समझते भी हैं..
और
समझाते भी हैं..!!
Good Morning!


हर कल
जिंदगी जीने का दूसरा मौका है..
सुप्रभात!


मुस्कुराने का असर
सेहत पर होता है, इसलिये
मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद
बनाएं..
सुप्रभात!


गुड मॉर्निंग
मन होना चाहिए किसी को
याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही
मिल जाता है…
सुप्रभात!


भावनाएं ही तो हैं जो
दूर रहकर भी अपनो की
नजदीकियों का एहसास
कराती हैं वरना दूरी तो दोनो
आंखों के बीच भी है।
सुप्रभात!


सुप्रभात संदेश
आपकी उपस्थिति से..
कोई व्यक्ति..
स्वयं के दुःख भूल जाए..
यही आपकी..
उपस्थिति की सार्थकता है !!


सुप्रभात!
एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि
जो कुछ भी हमारे पास है…
वो ही सबसे अच्छा है…


शरीर से प्रेम है तो, आसन करें
सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें
आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें
और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें…
Good Morning!


सुप्रभात !
इन फूलों की तरह
आपके जीवन की महक
कभी कम ना हो.!
! स्वस्थ रहें, मस्त रहें !


सुप्रभात !
ताकत और पैसा जिंदगी के
फल हैं, परिवार और मित्र
जिंदगी की जड़ हैं..!


सुप्रभात !
शान्त, सुखद एवं सुनहरे
दिन की
मंगल कामनाओं के साथ
प्रात. कालीन नमन.!!
हृदय से नमस्कार


सुप्रभात !
सच बोलने की आदत
हमारे अंदर किसी भी स्थिति
का सामना करने
का साहस देती है।


सुप्रभात !
हर जलते दीपक तले
अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक
सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबत
को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे
सच का सवेरा होता है।


सुप्रभात !
उम्मीदें तैरती रहती हैं,
कश्तियां डूब जाती हैं.
कुछ घर सलामत रहते हैं,
आंधियां जब भी आती हैं.!!
बचा ले जो हर तूफ़ा से,
उसे आश कहते हैं।
बड़ा मज़बूत है ये धागा,
जिसे विश्वास कहते हैं।


मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं
अगर अच्छे समय की
राह देखेंगे तो पूरा जीवन कम
पड़ जाएगा !!
Good Morning!


जिंदगी में
दोस्ती नही
दोस्तों में जिंदगी
होती है।
Good Morning!


उस लम्हे को बुरा मत कहो
जो आपको ठोकर पहुंचाता है
बल्कि उस लम्हे की कदर करो
क्योंकि वो;
आपको जीने का अंदाज सिखाता है।
Good Morning!


सुप्रभात !
किसी को नज़रों में ना बसाओ
क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही है तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं


शुभ प्रभात !
हमेशा इस बात पर यकीन रखिए कि
जो आने वाला है वह बीते कल से
बेहतरीन होगा।


 

सिर्फ दुनिया के सामने जीतने
वाला ही विजेता नही होता…
किन रिश्तों के सामने कब और
कहां हारना है, यह जानने वाला
भी विजेता होता है..!!
शुभ प्रभात !


जिस परिस्थिति को
मन स्वीकार कर ले
वही सुख है..
शुभ प्रभात !


मित्रता कोई स्वार्थ नही बल्कि एक
विश्वास है जहां सुख में हंसी-मजाक
से संकट तक साथ देने की
जिम्मेदारी होती है !
सुप्रभात !


जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है
कंधे पर किसी का हाथ ही काफी है,
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है,
अनमोल रिश्तों का तो बस एहसास ही काफी है।
Good Morning!


हाल पूछ लेने से कौन सा हाल
ठीक हो जाता है….
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़
भरी दुनिया में
कोई अपना भी है…
Good Morning!


उम्मीद
एक ऐसी ऊर्जा है,
जिससे जिंदगी का,
कोई भी अंधेरा रोशन
किया जा सकता है।
सुप्रभात !


चलने की कोशिश तो करो
यहां दिशाएं बहुत हैं
रास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरो
आपके साथ दुआएं बहुत हैं।
आप हमेशा मुस्कुराते रहो..
Good Morning!


आत्मा भी अंदर है
परमात्मा भी अंदर है
और उस परमात्मा से मिलने
का रास्ता भी अंदर है।
शुभ प्रभात !


एक माटी का दिया
सारी रात अंधेरे से लड़ता है
तू तो भगवान का दिया है
फिर किस बात से डरता है…
सुप्रभात !


किसी की मदद
करने के लिए
धन की नही
एक अच्छे मन की,
जरूरत होती है।
Good Morning!


Good Morning!
उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम मत होने देना,
दोस्त मिलेंगे हम से भी अच्छे,
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को
मत देना।
Have a nice day


खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
ना कोई गम हो ना बेबसी हो
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर
जहां आप रहो वहां बस
खुशी ही खुशी हो..
Good Morning!


दिल में इस कदर मोहब्बत है
आपके लिए
सोए तो ख्वाब आपके, और
जागे तो ख्याल आपके..!!
Good Morning!


सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है..
आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हो..
Good Morning!


गुड मॉर्निंग!
पैग़ाम तो एक बहाना है…
बस आपको याद दिलाना है…
आप याद करें या ना करे…
कोई बात नही…
पर आपकी बहुत याद आती है…
बस इतना ही बताना है..!!


ऊपरवाले ने दौलत भले ही
कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे
दिलदार दिए हैं…
जैसे की आप..
Good Morning!


छोटी सी दुआ….
जिन लम्हों में आप हंसते हो,
वो कभी खत्म ना हों..
Good Morning!


हे ईश्वर
बस एक छोटी सी
दुआ है
जिन लम्हों में मेरे
अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हें कभी खत्म
ना हों
सुप्रभात !


सुंदर वाक्य
जिंदगी ऐसी ना जिओ..
कि लोग फरियाद करें,
बल्कि ऐसी जिओ..
कि लोग तुम्हें फिर-याद करें
सुप्रभात !


रूठे हुए को मनाना ज़िन्दगी है
दूसरों को हंसाना ज़िन्दगी है
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ
सब कुछ हारकर मुस्कुराना भी ज़िन्दगी है।
आप का दिन शुभ हो..
Good Morning!


जीवन की हर मुश्किल ट्रैफिक की
लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ा इंतजार कर लें तो वह
फिर से हरी हो जाती है।
धैर्य रखें, थोड़ा इंतजार करें
आने वाला कल निश्चित ही
अच्छा होगा।
Good Morning!


जिंदगी पल पल ढलती है
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है..
शिकवे कितने भी हों हर पल
फिर भी हंसते रहना क्योंकि..
ये ज़िन्दगी जैसी भी है
बस एक ही बार मिलती है..
Good Morning!


जिस दिन आपने अपनी
जिंदगी को खुलकर जी लिया
वही दिन आपका है..
बाकी तो सब कैलेंडर
की तारीखें हैं.!!
सुप्रभात !


गुड मॉर्निंग !
राहत भी अपनों से मिलती है
और चाहत भी अपनों से
मिलती है।
अपनों से कभी रूठना नही
क्योंकि
मुस्कुराहट भी अपनों से
मिलती है।


कितना हक है आप पर हमारा..
ये तो हम नही जानते हैं..
लेकिन दुआओं में हम आप ही की..
खुशी मांगते हैं..
Good Morning!
भगवान आपको हमेशा खुश रखे।


Good Morning!
किसी को…
दिल का दीवाना पसंद है,
किसी को दिल का नजराना पसंद है,
आपकी…
पसंद तो मुझे पता नहीं
हमे तो आपका मुस्कुराना पसंद है।
आप सदा मुस्कुराते रहिए…


भीगे मौसम की खुशबू हवाओं में है
आपके साथ का एहसास इन हवाओं में है,
यूंही सदा रहे आपके होंठों पर मुस्कुराहट,
इतना असर तो मेरी दुआओं में है।
Good Morning!


सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो
दिल से दुआ निकलती है…
आपके लिए… सारी खुशियां
आपके पास हो..
Good Morning!


Good Morning!
ईश्वर आपको हमेशा
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें
और सभी दुखों से दूर रखें
यही प्रार्थना है मेरी
भगवान से !!


मुस्कुराती रहे ये जिंदगी
तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से
हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह
तुम्हारी,
जिससे महके हर सुबह
तुम्हारी।
GOOD MORNING!


शुभप्रभात दोस्तों…
दोस्तों के दिलों में रहने
की इजाजत नही मांगी जाती
ये तो वो जगह है, जहां
कब्जे किए जाते हैं।


जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गए
मिले तो मुलाकात बिछड़े तो याद बन गए
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए
पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए।
Good Morning!


आपकी हर सुबह मुस्कुराती रहे…
आपकी हर शाम, गुनगुनाती रहे…
आप जिससे भी मिलें…
इस तरह से मिलें, कि आपसे…
मिलने वालों को, आपकी…
याद आती रहे….।
Good Morning!


सुप्रभात !
थमती नहीं जिंदगी
कभी किसी के बिना ,
लेकिन ये गुजरती भी नहीं,
अपनों के बिना….!!


धनवान वो नही होता,
जिसकी तिजोरी नोटों
से भरी है, बल्कि असल में
धनवान तो वो होता है,
जिसकी जिंदगी में, खूबसूरत
रिश्तों की कमी नही है…!
Good Morning!


जहां सूर्य की किरण हो
वहीं प्रकाश होता है
और
जहां प्रेम की भाषा हो
वहीं परिवार होता है..!!
सुप्रभात !
आपका दिन शुभ हो


सुप्रभात !
ढलना तो एक दिन है सभी को
चाहे इंसान हो या सूरज
मगर हौंसला सूरज से सीखो
जो रोज ढल के भी
हर दिन नई उम्मीद से
निकलता है!
Good Morning!


जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़
पर नए पत्ते नही आते
ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष
के बिना अच्छे दिन भी नही आते।
Good Morning!


दुनिया का सबसे सुंदर
गिफ्ट किसी को दिल
से याद करना और उसे
एहसास दिलाना कि
आप हमारे लिए स्पेशल
हो
Good Morning!


हमेशा अपनी
“बात” कहने का
अंदाज खूबसूरत रखो…
ताकि “जवाब” भी खूबसूरत सुन
सको..
प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में।
Good Morning!


दो पल की जिंदगी के दो नियम
“निखरो” फूलों की तरह
“बिखरो” खुशबु की तरह
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे
बड़ा सम्मान है।
GOOD MORNING!


Good Morning!
छोटी सी जिंदगी है;
हर बात में खुश रहो !
आने वाला कल किसने देखा है;
अपने आज में खुश रहो!


ईश्वर के हर फैसले पर
खुश रहो
क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि ईश्वर वो देता है जो
आपके लिए अच्छा होता है..
सुप्रभात !


सुप्रभातम !
किसी में कोई कमी दिखाई दे,
तो उससे बात करें…
लेकिन हर किसी में कमी दिखाई दे
तो खुद से बात करें !!
सबका मंगल हो


पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है।
जिसको समस्या न हो
और
पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है।
जिसका कोई समाधान न हो…
मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है।
Good Morning!


इंसान
कभी गलत नही होता
उसका वक्त गलत होता है,
मगर लोग इंसान को गलत कहते हैं
जैसे
पतंग कभी नही कटती,
कटता तो सिर्फ “धागा” ही है
फिर भी लोग कहते हैं “पतंग” कटी।
सुप्रभात !


अपने जीवन में इतने
खुश रहो
की अगर कोई दूसरा
आपको देखे
तो वो भी खुश हो
जाए
Good Morning!


अच्छी सोच
अच्छे विचार और
अच्छी भावना
मन को हल्का
करती है
हंसते रहिए हंसाते रहिए
और मुस्कुराते रहिए।
सुप्रभात !


मंजिलों से अपनी डर ना
जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट
ना जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी
में किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल
ना जाना..!!
सुप्रभात !


खुश हूं और सबको खुश
रखता हूं, लापरवाह हूं
फिर भी सबकी परवाह
करता हूं, मालूम है कोई
मोल नहीं मेरा;
फिर भी अनमोल लोगों से
रिश्ता रखता हूं।
Good morning!


शुभ प्रभात !
छोटी छोटी खुशियां
ही तो जीने का
सहारा बनती हैं!
इच्छाओं का क्या!
वो तो पल-पल
बदलती हैं!


किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना
की उसे आपकी अहमियत का
एहसास हो जाए,
लेकिन कभी इतना भी दूर मत होना
की वो आपके बिना जीना सीख जाए।
Good Morning!


खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
Good Morning!


सबसे बड़ी जिंदगी है
जिंदगी से बड़ा प्यार…
प्यार से बड़ी दोस्ती है
और दोस्ती से बड़ा रिश्ता है
निभाओ तो अपना है और
भूल जाओ तो सपना है….!
सुप्रभात !


आज की नई सुबह इतनी
सुहानी हो जाये
आपकी दुखों की सारी बाते
पुरानी हो जाये
दे जाये ये महीना आपको
इतना खुशी की आपकी मुस्कुराहट भी
आपकी दीवानी हो जाए।

आज की सुबह की पहली गुड मॉर्निंग सबसे
पहले मेरी तरफ से
Good Morning!


ना कोई राह चाहिए,
ना कोई पहचान चाहिए,
एक ही दुआ करते हैं भगवान से,
अपनो के चेहरे पर प्यारी सी
मुस्कान चाहिए।
Good Morning!


Good Morning!
दिल चाहे तो बात कर लेना।
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना।
हम रहते हैं आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
सुप्रभात !


तोहफा नही भेज सकते
इसीलिए दुआए भेज रहे है।
खुद नही आ सकते
इसीलिए
महकती हवाए भेज रहें है।
सुप्रभात !


सुबह सुबह जिन्दगी की
शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो
खास होती हैं;
हंसकर प्यार से अपनों को
गुड मोर्निंग बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ
होती है।
Good Morning!


केवल उन्हीं के साथ मत रहिये,
जो आपको खुश रखते हैं,
थोड़ा उनके साथ भी रहिये,
जो आपको देखकर खुश रहते हैं…!!
सुप्रभात !


छोड़िए शिकायत.
शुक्रिया अदा कीजिये.
जितना है पास.
पहले उसका मजा लीजिये.
सुप्रभात !


सुप्रभात !
“जो लोग दूसरों को अपनी
दुआओं में शामिल करते हैं,
खुशियां सबसे पहले उनके ही
दरवाज़े पर दस्तक देती हैं.”
आपका दिन शुभ हो..


“जरूर कोई तो लिखता होगा…
कागज और पत्थर का भी नसीब…
वरना ये मुमकिन नहीं की…
कोई पत्थर ठोकर खाये और कोई
पत्थर भगवान बन जाये…
और…
कोई कागज रद्दी और कोई कागज
गीता बन जाये…!
सुप्रभातम !


आँखों में खुशी, लबों पर हंसी,
गम का कहीं नाम न हो,
हर सुबह लाये, आपके जीवन में
इतनी खुशियाँ, जिसकी
कभी शाम न हो,
हमेशा मुस्कुराते रहिए।
सुप्रभात !


उगता हुआ सूरज….”
दुआ दे आपको….
खिलता हुआ फूल
खुशबू दे आपको…..
हम तो कुछ देने के…..*
काबिल नहीं हैं….
देने वाले हजार
खुशियां दे आपको..
आपका दिन शुभ हो।
Good Morning!


जिंदगी रहे ना रहे,
दोस्ती रहेगी,
पास रहे ना रहे,
यादें रहेगी,
अपनी ज़िदगी में हमेशा हसते रहना,
क्यूंकी आपकी हसी मे 1 मुस्कान मेरी भी
रहेगी..
सुप्रभात !


याद
उसे करो जो अच्छा हो..
प्यार
अस्से करो जो सच्चा हो..
साथ
उसका दो जो इरादे का पक्का हो..
दिल
उसे दो जो सुरत से नही
दिल से अच्छा हो..
Good morning!


Good Morning!
सुबह का
प्रणाम सिर्फ परम्परा नहीं
बल्कि अपनेपन का
एहसास भी हैं ताकि रिश्ते भी
ज़िन्दा रहे और यादें
भी बनीं रहे…


सुबह बीत जाती है सुहानी बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के
करीब रहेंगे
कभी मुस्कान ती कभी आंखों का
पानी बनकर।।
Good Morning!


उदास नही होना क्योंकी में साथ हुं,
सामने ना सही पर आस पास हुं,
पल्को को बंद कर दिल में देखना,
में हर पल तुम्हारे साथ साथ हुं।
सुप्रभात !


वक्त, दोस्त और रिश्ते
ऐसी चीज है,
जी मिलती तो मुफ्त में है,
मगर इसकी कीमत का पता,
तब चलता है,
जब ये कही खो जाते हैं।
सुप्रभात !


अपने दिल में जो है
उसे कहने का साहस और
दूसरों के दिल में जो है,
उसे समझने की कला…
अगर है तो…
रिश्ते कभी टूटेंगे नहीं.!
सुप्रभात !


लोगों की बातें कभी
दिल पर नहीं लेनी चाहिये,
लोग ‘अमरुद’
खरीदते समय पूछते हैं…
मीठे हैं ना…?
बाद में ‘नमक
लगा कर खाते हैं..!
सुप्रभात !


आज का विचार..
घर के बाहर दिमाग़
लेकर जाओ,
क्योंकि
दुनिया एक बाज़ार है..
लेकिन घर के अंदर सिर्फ
दिल लेकर जाओ
क्योंकि
वहाँ एक परिवार है!!
सुप्रभात !


आनंद एक आभास है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है!
दुःख एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है,
जिसको खुद पर विश्वास है।
सुप्रभात !