Ek Pyaare Se Dost Ka Hona Zaruri Hai

ज़िन्दगी वीरान होती है, अकेले हर राह सुनसान होती है, एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है, क्योंकि उसकी दुआओ से हर मुश्किल आसान होती है…

Agar Dosti Apne Jaise Ho To

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है, दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है, दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है, पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो, तो इतिहास बनाती है…

Na Bhulenge Ham Us Dosti Ke Pal Ko

ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए, न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए, न भूलेंगे हम उस हसीं पल को, जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए…

Dosti Karne Ka Vaada Kiya Hai

ज़िन्दगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना, साथ हूँ मैं आपके खुद से जुदा मत समझना, उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है, अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना…