Latest Janmashtami Wishes in Hindi ( जन्माष्टमी की शुभकामनाएं ) only on Hindimarathisms. We always update Hindi Janmashtami Messages in this category so you will get the Latest & New Janmashtami SMS in Hindi. Send Janmashtami texts or picture SMS in Hindi to your friends & share the joy of the Janmashtami festival with them. Enjoy our Best Gokulashtami SMS Collection in Hindi & Share Janmashtami Wishes Images in Hindi Font with your Facebook & Whatsapp Friends. Say Happy Janmashtami to your Friends. Janmashtami SMS is also known as Gokulashtami Quotes or Janmashtami Status in Hindi.
कृष्ण जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी भी कहते है! अगर आप हिंदी जन्माष्टमी SMS ढूंढ रहे हो तो आपको इस Website पर ढेर सारे जन्माष्टमी स्टेटस पढ़ने, Share करने और डाउनलोड करने के लिए मिलेंगे. २०११ साल से हम आपके लिए Hindimarathisms.com इस वेबसाइट पर हर रोज नए जन्माष्टमी सन्देश, जन्माष्टमी Wishes एकट्ठा कर रहे है, हमें आशा है की आप हमारी Website को बार बार भेंट देंगे।
नटखट माखन चोर,
यशोदा मैया का दुलारा..
माखने चुराने और मटकी फोड़ने,
देखो कृष्ण-कन्हैया आया है.. दही हांडी की शुभकामनाएं..!!
Dahi Handi Status in Hindi
श्रीकृष्ण की शक्ति और उनकी भक्ति,
लाए आपके जीवन में खुशियों की बहार..
मुरली मनोहर कान्हा की कृपा से,
आपको हर कदम पर मिले सफलता अपार.. दही हांडी की शुभकामनाएं…!
Dahi Handi Quotes in Hindi
दही की हांडी,
बारिश की फुहार..
माखन चुराने आए नंदलाल,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार. दही हांडी की शुभकामनाएं..!
दही हांडी स्टेटस हिंदी
प्रेम से कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी..
कृष्ण की आराधना में तल्लीन हो जाओ,
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी.. दही हांडी की शुभकामनाएं..!
दही हांडी की शुभकामनाएं
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास..
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.. दही हांडी की शुभकामनाएं..!
Happy Janmashtami Wishes, Quotes, Message, SMS in Hindi
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं मित्रों। इस पोस्ट में हम आपके लिए कृष्ण जन्माष्टमी बधाई संदेश और इमेजेस लेकर आए है। ( Janmashtami Quotes & images in Hindi ) कृष्ण जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी भी कहा जाता है। कंस एक अत्याचारी राजा था। देवकी कंस की बहन थी। इस डर से कि देवकी का 8वां पुत्र कंस का नाश कर देगा, कंस ने देवकी और उसके पति वासुदेव को कैद कर लिया। कृष्ण का जन्म भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन मथुरा में कंस की बंद जेल में हुआ था। और उसी रात को से उनके पिता वासुदेव उन्हें कंस के डर से गोकुल गांव ले गए थे, इसलिए इस दिन को गोकुलाष्टमी भी कहा जाता है। हम आशा करते हैं कि आप नीचे दी गई गोकुलाष्टमी की शुभकामनाओं ( Gokulashtami Wishes in Hindi ) का आनंद लेंगे और आशा करते हैं कि आप उन्हें दूसरों के साथ शेयर करेंगे।
Janmashtami Wishes in Hindi
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं,
कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्माष्टमी !!
नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की। शुभ जन्माष्टमी !!
भूल जाओगे ये संसार,
जब तुमको हो जाएगा कन्हैया से प्यार। हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी..!
Janmashtami Hindi Status
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये..
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें। हैप्पी जन्माष्टमी..!
देवकी-यशोदा है जिनकी मैया,
आने वाले है आपके घर कृष्ण-कन्हैया। कृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएं..!!
कृष्ण जयंती भारत के सभी राज्यों में व्यापक रूप से मनाई जाती है। इस दिन व्रत रखने की प्रथा है। भगवान कृष्ण के भक्त दूसरे दिन दही काला का सेवन करके इस व्रत को तोड़ते हैं। जन्माष्टमी के एक दिन पहले दिनभर ताश खेलते हुए रात 12 बजे के बाद जन्माष्टमी मनाई जाती है। अगले दिन दही हांड़ी फोड़ी जाती है। इस दिन को गोपालकाला भी कहा जाता है। गोपाल का अर्थ होता है सवंगड़ी काला का अर्थ है एकजुट होना। सभी बालगोपाल एक साथ आते हैं और एक दूसरे के शरीर पर सवार होकर, दही हांड़ी तोड़ते हैं और इस दिन का आनंद लेते हैं।
Janmashtami Hindi MSG
होता है प्यार क्या?
दुनिया को जिसने बताया..
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है.. Happy Janmashtami!
कृष्णा जन्माष्टमी पर हर तरफ छाया हुआ है बहार,
राधा की उम्मीद और कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको ये जन्माष्टमी का त्यौहार।
Janmashtami Hindi Quotes
गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया। Happy Janmashtami!
बाल रूप है सब को भाता,
माखन चोर वो कहलाया है..
आला आला गोविंदा आला,
बाल ग्वालों ने शोर मचाया है..
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,
देखो मुरली वाला आया है.. कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!
Happy Janmashtami Hindi SMS
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास। Happy Krishna Janmashtami !!
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार,
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे। …
जन्माष्टमी हिंदी स्टेटस
मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल..
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोल । कृष्णजन्माष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं..!
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार… जन्माष्टमी की बधाई !!
कृष्ण जन्माष्टमी हिंदी शायरी
कृष्णा के कदमों पे कदम बढ़ाते चलो,
अब मुरली नहीं तो सिटी बजाते चलो,
राधा तो घर वाले दिलाएंगे हि
मगर तब तक गोपिया पटाते चलो.. Happy Krishna Janmashtami..!
नटखट कान्हा आये द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ..
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आँखो मे काजल की धार..
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार। शुभ जन्माष्टमी..!
जन्माष्टमी हिंदी कोट्स
जन्माष्टमी के दिन माखन का चढ़ाना प्रसाद,
तभी लगेगा जन्माष्टमी का दिन खास. Happy Janmashtami..!
मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर,
वह नंदलाल गोपाला है..
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला,
मुरली मनोहर आने वाला है!! हैप्पी जन्माष्टमी !
मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल,
इनकी बाते है सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोल…
कृष्ण जन्माष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाये!