Dahi Handi Wishes in Hindi
नटखट माखन चोर,
यशोदा मैया का दुलारा..
माखने चुराने और मटकी फोड़ने,
देखो कृष्ण-कन्हैया आया है..
दही हांडी की शुभकामनाएं..!!
Dahi Handi Status in Hindi
श्रीकृष्ण की शक्ति और उनकी भक्ति,
लाए आपके जीवन में खुशियों की बहार..
मुरली मनोहर कान्हा की कृपा से,
आपको हर कदम पर मिले सफलता अपार..
दही हांडी की शुभकामनाएं…!
Dahi Handi Quotes in Hindi
दही की हांडी,
बारिश की फुहार..
माखन चुराने आए नंदलाल,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार.
दही हांडी की शुभकामनाएं..!
दही हांडी स्टेटस हिंदी
प्रेम से कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी..
कृष्ण की आराधना में तल्लीन हो जाओ,
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी..
दही हांडी की शुभकामनाएं..!
दही हांडी की शुभकामनाएं
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास..
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया..
दही हांडी की शुभकामनाएं..!