Kabhi Apno Se Dur Na Hona

मशहूर होना पर मगरूर ना होना,
कामयाबी के नशे में चूर ना होना,
मिल जाये सारी कायनात आपको मगर,
इसके लिए कभी अपनों से दूर ना होना!

Aaye Ho To Kabhi Laut Kar Mat Jana

कुछ रोशन है ज़िन्दगी तेरे आने से,
कुछ बहकी सी है फ़िज़ा तेरे आने से,
तू मुक़द्दर है मेरे प्यार का,
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से,
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना,
टूट कर बिखर जाउंगी तेरे चले जाने से…