हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं | Hanuman Jayanti Wishes & Quotes Hindi

नमस्कार मित्रो! आप सभी को हनुमान जयंती की बधाई हो। अगर आप हनुमान जयंती के सन्देश ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पर आये है। Here you can read 100+ Hanuman Jayanti Wishes in Hindi. These Hanuman Jayanti Wishes will help you to wish your near ones. We have added more beautiful Hanuman Jayanti Wishes or Hanuman Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi Images on this page which you can share with your friends & family via social media like WhatsApp, Twitter, or Facebook.


Hanuman Jayanti Wishes in Hindi

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

ADVERTISEMENT


हनुमान जयंती की जानकारी

भारत पर्वेा का देश है। उन पर्वेा में हनुमान जयंती का विशष स्थान है। हनुमान जयंती राम भक्त के जन्म दिन के, रूप मे मनाया जाता है। भारत में यह त्योहार पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार को मनाने वाले संसार के दुखों से मुक्त हो जाते हैं। भारत विविध धर्म, पर्व, उत्सवों का देश हैं। उन्हीं में से हनुमान जयंती एक विशिष्ट उत्सव है।

हनुमान जयंती कब है?

इस वर्ष हनुमान जयंती शनिवार 16 अप्रैल को है। इस महापर्व का आगमन चैत्र महीने के पूर्णिमा के दिन होता है। यह पर्व देवाधि देव महादेव चन्द्रशेखर के ग्यारहवे अवतार केसरी नंदन, मारूत सुत, माता अंजनि के लाल कष्ट विमोचन हनुमान के जयंती के रूप में मनाया जाता है। इसलिए भी इसका विशेष महत्व है। इस वर्ष हनुमान जयंति की शुभकामनाएं सबको भेजते हुर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। आप इन हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं अपने मित्रो या परिवारजनों के साथ भी शेयर कर सकते है।

ADVERTISEMENT

Hanuman Janmotsav Ki Badhai

भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे..
नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा..
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई!

हनुमानजी को लाल रंग क्यों पसंद है?

एक बार हनुमान जी ने माता सीता से पूछा – माता आप अपने माथे पर सिन्दूर क्यो लगाती है? तब माता सीता ने कहा – इससे आपके प्रभु प्रसन्न रहते हैं। यह सुनते ही हनुमान जी वहाँ से गायब हो गये और कुछ काल के पश्चात जब वह वहाँ पहुंचे तो उनका सम्पूर्ण शरीर सिन्दूर में भरा हुआ था, और उन्होंने माता से कहा, माते अब तो प्रभु और अधिक प्रसन्न हो जायेंगे। माता सीता उनके बाल सुलभ क्रीडा पर मुस्करा उठीं। इसी कारण भक्त श्रेष्ठ हनुमान को लाल रंग सबसे अधिक पसंद है

ADVERTISEMENT

Hanuman Janmotsav Ki Hardik Shubhkamnaye

लाल देह लाली लसे,
अरु धरि लाल लंगूर ।
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर।।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!


Happy Hanuman Jayanti 2021

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे..
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे..
हैप्पी हनुमान जयंती 2021


Hanuman Jayanti Quotes Hindi

जिनके मन में बसते है श्री राम
जिनके तन में बसते हैं हनुमान..
जग में सबसे हैं वो महा बलवान
ऐसे प्यारे प्रभु को हो मेरा प्रणाम..
हनुमान जयंती की बधाई!


हनुमान जयंती शायरी हिंदी

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपि तिहु लोक उजागर
अंजनी पुत्र अतुलित बल धामा
अंजनी पुत्र पवन सूत नामा
जय श्रीराम जय वीर हनुमान!


हनुमान जयंती स्टेटस इन हिंदी

जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से
आज जन्म दिवस है उस बलवान का..
मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का
वीर हनुमान जयंती की आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई!


हनुमान जयंती Quotes Hindi

जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो वीर हनुमान है
जय श्रीराम जय हनुमान..
हनुमान जयंती की बधाई!


हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

हनुमानजी राम को है सबसे प्यारे..
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे..
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया..
जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की
ढेर सारी बधाई हो !


Hanuman Ji Attitude Shayari in Hindi

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है?
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है..
मैने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है
और दिमाग थोडा गरम है..
बस बाकी सब मेरे बजरंगबली
वीर हनुमान का करम है..!
जय बजरंगबली!


हनुमान जयंती की पूजा विधि :

हनुमान जयंती के पूर्व रात्रि को भक्त गण जमीन पर शयन करते हैं। शयन के पूर्व में भगवान श्री राम, माता सीता एवं हनुमान जी का स्मरण करते हैं। दूसरे दिन प्रातः काल उठकर व्रत का संकल्प लेते है। इस दिन बड़ी बड़ी शोभा यात्राएँ भी निकलती है। लोग प्रातः काल पूजा सामग्री के साथ भगवान हनुमान की पूजा करते हैं। व्रत और उपवास करते हैं। हनुमान मंत्र, हनुमान चालीसा, सुन्दर कांड का सस्वर पाठ करते है |

जो व्यक्ति श्रद्वा और प्रेम से हनुमान जी की पूजा अभ्यर्थना करता है। उसके, जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। उसके जीवन में आनन्द ही आनंद छा जाता है।


Hanuman Jayanti Messages in Hindi

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की..


Happy Hanuman Jayanti 2022

जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का..
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का..
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का..
Happy Hanuman Jayanti 2022

 

सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना..
Happy Hanuman Jayanti 2022