गांधी जयंती की शुभकामनाएं | Gandhi Jayanti Wishes Hindi

Gandhi Jayanti Wishes Hindi

रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

गाँधी जयंती विशेस हिंदी


सत्य और अहिंसा के पुजारी,
स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले..
राष्ट्रपिता महात्मा
गांधी जी
की जयंती पर सादर नमन।


Gandhi Jayanti Quotes Hindi

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था..
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !


पहले वो तुम्हारी उपेक्षा करेंगे, फिर वो
तुम पर हंसेंगे, फिर वो तुमसे लडेंगे,
फिर तुम जीत जाओगे..
महात्मा गांधी जी की जयंती पर सभी को
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।


Gandhi Jayanti Hindi SMS

अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला…
Happy Gandhi Jayanti !


सत्य, अहिंसा, शांति और सदभाव के उपासक,
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की
जयंती पर कोटि-कोटि नमन..


Gandhi Jayanti Hindi MSG

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सुर ताल..
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली,
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली..
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !


सीधा साधा वेश था,
ना कोई अभिमान..
खादी की एक धोती पहने,
बापू की थी शान..
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !


गांधी जयंती कोट्स हिंदी

खादी मेरी शान है,
करम ही मेरी पूजा है..
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है..
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !


मेरे प्यारे बापू,
फिर जन्म ले लो इस दुनिया में,
तुम्हारे बिन ये दुनिया फिर भटकने लगी है।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !


हैप्पी गांधी जयंती 

दे दी हमें आज़ादी,
बिना खड़ग, बिना ढाल..
साबरमती के संत,
तूने कर दिया कमाल..
हैप्पी गांधी जयंती 2021


सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी..
साँस दी हमें आजादी की,
जनजन है जिसका आभारी..
हैप्पी गांधी जयंती !


गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सिर्फ एक सत्य और एक अहिंसा,
दो हैं जिनके हथियार,
उन हथियारों से ही तो,
कर दिया हिंदुस्तान आज़ाद..
ऐसे अमर आत्मा को करो
मिलके सलाम
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !


मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है
सत्य मेरा ईश्वर है,
अहिंसा उसे पाने का साधन..
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।

Leave a Comment