Bade Hokar Kya Banoge?

लौट आता हूँ वापस घर की तरफ. हर रोज़ थका-हारा, आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ। बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल, “बङे हो कर क्या बनना है?” जवाब अब मिला, “फिर से बच्चा बनना है”

Banta Ne Santa Ko Ullu Banaya Joke

संता और बंता ने समंदर के किनारे बोर्ड देखा जिसपे लिखा था, “डूबते को बचाने वाले को ५०० रुपयों का ईनाम” संता : मैं जम्प लगाता हूँ तुम मुझे बचाना, ईस तरह ५०० रुपये मिलेंगे… हम फिफ्टी फिफ्टी करेंगे. . यह कह कर संता ने जम्प लगा दी. बंता ख़ामोशी से देखता रहा तो संता ने चिल्ला के कहा : “मुझे तैरना नही आता तुम मुझे बचाते क्यों नहीं? बंता : तुम ने बोर्ड के नीचे नहीं पढ़ा क्या, नीचे लिखा था, “लाश निकालने वाले को २००० का ईनाम”

Manzil SMS

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, हासिल उन्ही को होती है मंज़िल, जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते…

Dosti Ek Rishta Hai

दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है जुदा होकर भी न भूले यही दोस्ती की जीत है…