Mushkil Hota Hai Kuch Dosto Ko Bhulana
हमसे पुछो क्या होता है पल पल बिताना, बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना, यार जिंदगी तो बीत जाएगी, बस मुश्किल होता है कुछ दोस्तों को भुलाना…
हमसे पुछो क्या होता है पल पल बिताना, बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना, यार जिंदगी तो बीत जाएगी, बस मुश्किल होता है कुछ दोस्तों को भुलाना…
कहते है दिल कि बात किसी को बताई नही जाती, अपनों से भी कही नही जाती, पर दोस्त तो आईना होते है, और आईने से कोई बात छुपाई नही जाती…
तुम दोस्त हो मेरे सदा के लिए, मै जिंदा हूँ तुम्हारी वफा के लिए, कर लेना लाँखो शिकवे मुझसे मगर, ना होना खफा खुदा के लिए …
दिल कि बात छुपाना आता नही, किसी का दिल दुखाना आता नही, आप सोचते है हम भुल गए आपको, पर कुछ अच्छे दोस्तों को भुलना हमको आता नही…