Rani Laxmibai Punyatithi Shat Shat Naman

झाँसी की रानी और, १८५७ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना, रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर उन्हें, शत शत नमन!

Rani Laxmibai Ko Jayanti Par Shat-Shat Naman

बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी!! मातृभमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाली, अप्रतिम शौर्य की प्रतिमूर्ति रानी लक्ष्मीबाई को जयंती पर शत-शत नमन!

Rani Laxmibai Ka Balidan Divas 18 June

मात्र २२ वर्ष, ७ माह कि अल्पायु मे अपने असाधारण कौशल और शोर्य से भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उस महान देवी, शक्तिस्वरूपा को शत शत नमन!

Vishwa Paryavaran Diwas Sandesh

पेड़ ना कोई कटने पाए, जंगल अब ना घटने पाए, मिलकर हम सब कसम ये खाएं, आओ मिलकर पेड़ लगाए!