Rani Laxmibai Punyatithi Shat Shat Naman
झाँसी की रानी और, १८५७ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना, रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर उन्हें, शत शत नमन!
झाँसी की रानी और, १८५७ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना, रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर उन्हें, शत शत नमन!
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी!! मातृभमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाली, अप्रतिम शौर्य की प्रतिमूर्ति रानी लक्ष्मीबाई को जयंती पर शत-शत नमन!
मात्र २२ वर्ष, ७ माह कि अल्पायु मे अपने असाधारण कौशल और शोर्य से भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उस महान देवी, शक्तिस्वरूपा को शत शत नमन!
पेड़ ना कोई कटने पाए, जंगल अब ना घटने पाए, मिलकर हम सब कसम ये खाएं, आओ मिलकर पेड़ लगाए!