Hire Ko Parakhana Ho To
हिरे को परखना है तो, अँधेरे का इंतजार करो, धुप में तो कांच के टुकड़े भी, चमकने लगते है…
हिरे को परखना है तो, अँधेरे का इंतजार करो, धुप में तो कांच के टुकड़े भी, चमकने लगते है…
बहुत ही सुन्दर वर्णन है, मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए, अभिमान मर जायेगा.. आँखों को थोड़ा भिगा कर देखिए, पत्थर दिल पिघल जायेगा.. दांतो को आराम देकर देखिए, स्वास्थ्य सुधर जायेगा.. जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए, क्लेश का कारवां गुजर जायेगा.. इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए, खुशियों का संसार नजर आएगा…
कहते है, काला रंग अशुभ होता है.. पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड, लोगों की जिंदगी बदल देता है!!
जीवन में हर जगह, हम “जीत” चाहते है.. सिर्फ फूलवाले की दुकान ऐसी है, जहाँ हम कहते है की, “हार” चाहिए…! क्योंकि हम भगवान से, “जीत” नहीं सकते! सुप्रभात!