Jaldi Uthne Wala Manav Bhagyawan Hota Hai
शीघ्र सोने और प्रातःकाल जल्दी उठनेवाला मानव, आरोग्यवान, भाग्यवान और ज्ञानवान होता है…
शीघ्र सोने और प्रातःकाल जल्दी उठनेवाला मानव, आरोग्यवान, भाग्यवान और ज्ञानवान होता है…
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे…
किसी अच्छे इंसान से कोई गलती हो तो सहन करलो क्योंकि मोती अगर कचरे में भी गिर जाये तो भी कीमती रहता है…
एक दिन सागर ने नदी से पूछा की, कब तक मिलती रहोगी, मुझ खारे पानी से! नदी ने हँसकर कहा, जब तक तुझमे मिठास न आ जाये!