China Ka Maal Kaha Chalta Hai

China Ka Maal Kaha Chalta Hai

सांता: अरे, ये तेरे हाथ-पैर कैसे टूट गए?
बंता: कुछ नहीं यार, वह पड़ोस में जो चायनीस रहता है उसकी बीवी मर गयी..
पिछले साल ही उनकी शादी हुयी थी!
सांता: तो?
बंता: तो क्या, वह रो रहा था तो मैंने कहा, भाई दुखी मत हो.
बीवी एक साल तो रही, वरना चाइना का माल इतना कहा चलता है…

Santa Banta Maths Joke

संता: यार हम हिंदी बोलते है,
English बोलते है, But Maths क्यों नहीं?

बंता: ज्यादा ३-५ मत कर
और ९-२-११ हो जा,
वर्ना ४-५ धर दूंगा,
३६ के ६ रह जायेंगे समझा…!!

Santa Ki Mithai Ki Dukan

Santa Ki Mithai Ki Dukan

फ्रेंड: यार तुम्हारी दुकान मिठाई की है,
तो क्या तुम्हारा दिल नहीं करता,
मिठाई खाने को?
सांता: यार करता तो बहोत है,
लेकिन पापा रसगुल्ले गिन के जाते है,
तो.. इसलिए,
चूसकर रख देता हु…
☺☺☺

Santa Banta Ladki Joke

संता बार मे रो रहा था.
बंता: क्यों रो रहे हो?
संता: और क्या करू?
जिस लडकी को भुलाना चाहता हूँ,
उसका नाम ही याद नही आता…