सांता: अरे, ये तेरे हाथ-पैर कैसे टूट गए?
बंता: कुछ नहीं यार, वह पड़ोस में जो चायनीस रहता है उसकी बीवी मर गयी..
पिछले साल ही उनकी शादी हुयी थी!
सांता: तो?
बंता: तो क्या, वह रो रहा था तो मैंने कहा, भाई दुखी मत हो.
बीवी एक साल तो रही, वरना चाइना का माल इतना कहा चलता है…
SANTA BANTA JOKES HINDI
Santa Banta Maths Joke
संता: यार हम हिंदी बोलते है,
English बोलते है, But Maths क्यों नहीं?
बंता: ज्यादा ३-५ मत कर
और ९-२-११ हो जा,
वर्ना ४-५ धर दूंगा,
३६ के ६ रह जायेंगे समझा…!!
Santa Ki Mithai Ki Dukan
फ्रेंड: यार तुम्हारी दुकान मिठाई की है,
तो क्या तुम्हारा दिल नहीं करता,
मिठाई खाने को?
सांता: यार करता तो बहोत है,
लेकिन पापा रसगुल्ले गिन के जाते है,
तो.. इसलिए,
चूसकर रख देता हु…
☺☺☺
Santa Banta Ladki Joke
संता बार मे रो रहा था.
बंता: क्यों रो रहे हो?
संता: और क्या करू?
जिस लडकी को भुलाना चाहता हूँ,
उसका नाम ही याद नही आता…