Dil Pe Likha Hai Sirf Naam Tera

जिक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा, गिरते है आँसू बनता है नाम तेरा, किसी और को क्यूँ देखे ये आँखे, जब दिल पे लिखा है सिर्फ नाम तेरा…

Tum Bin Raha Nahi Jaata

क्यूँ इक पल भी तुम बिन रहा नहीं जाता, तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नहीं जाता, क्यूँ इतना प्यार दिया है तुमने, की तुम बिन मुझ से जिया नहीं जाता…

Apna Pyar Sirf Tere Naam Karu

हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू, अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू, मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी, हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू

Khayalo Me Jab Naam Leta Hai Koi

दिल की धड़कन को जब थाम लेता हैं कोई, खयालो में अपने जब नाम लेता हैं कोई, यादे तब और भी यादगार बन जाती हैं, जब हमे हमसे ही ज्यादा जान लेता है कोई…