Pyaar Ka Ijhaar

नजर का नजर से मिलना कभी प्यार नही होता, कही पर रुक जाना किसी का इंतजार नही होता, प्यार तो तब तक नही होता जब तक उसका इजहार नही होता…

Hamse Kabhi Door Na Jana

गलती हुई कभी हमसे तो नाराज ना होना, किस्मत से मिल गए हो तुम, मिलके फिर जुदा ना होना, बहूत दर्द सहा है इस दिल ने आपके बिना, सालो बाद मिले हो, अब हमसे कभी दूर ना जाना…

Bahut Chaha Magar Unhe Bhula Na Sake

बहुत चाहा मगर उन्हें भुला न सके, खयालों में किसी और को ला न सके, उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए मगर, किसी और को देख के मुस्करा न सके…

Jab Se Dekha Hai Humne Aap Ko Muskuraate

न हो पायी आप से बाते, याद आती है वो सब मुलाक़ातें, अब गुज़रते है न दिन, न राते, जब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते!