Na Chaho Kisi Ko Itna

ना चाहो किसी को इतना की, चाहत आपकी मजबूरी बन जाये, चाहो किसी को इतना की, आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जाये…

Na Chaaho Itna Judai Se Dar Lagta Hai

ना चाहो इतना हमे चाहतों से डर लगता है, ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है, तुम्हारी वफाओं पे भरोसा है, मगर अपने नसीब से डर लगता है…

Pyaar Jise Mile Wahi Rota Hai

जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है, खुशी जिसे मिले वही रोता है, उम्र भर साथ निभा ना सके जो, जाने क्यों प्यार उसी से होता है…

Jab Koi Itna Khaas Ban Jaye

जब कोई इतना खास बन जाए, उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए, तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी के लिए, इससे पहले के उसकी माँ किसी और की सास बन जाये…