Koi Kisi Ka Dil Rakhne Ke Liye Ji Raha Hai

ज़िंदगी सभी के लिए वही है, फर्क है तो बस इतना सा है, कोई दिलसे जी रहा है और, कोई किसी का दिल रखने के लिए जी रहा…

Unse Dur Jana Mushkil Hua

१ पल उनके बिना बिताना मुश्किल हुआ, चाहा तो बहुत पर दूर जाना मुश्किल हुआ, क्यों हो गए वो इस कदर अपने, की उनकी गलती पर रूठ जाना भी मुश्किल हुआ…

Pyar To Woh Hai Jo

वह तो पानी की बूँद है जो आँखों से बह जाये, आंसू तो वह है जो तड़प के आँखों मे ही रह जाये, वह प्यार क्या जो लफ्ज़ो मे बयान हो, प्यार तो वह है जो आखों मे नज़र आये…

Aapki Yadon Me Ek Pal Hamara Ho

यादों के सफर में एक पल हमारा हो, फूलों के चमन में एक गुल हमारा हो, खुदा करे जब आप अपनोंको याद करे, तो उन अपनों में एक नाम हमारा हो…