Teri Jarurat Si Lagti Hai

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है, पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम, जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है…

Zindagi Me Tu Mile Sirf Tu

करनी है खुदा से दुआ की, तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले, ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू, या फिर ज़िन्दगी न मिले..!

Dil Unka Dhadka Par Aawaj Is Dil Ki Aayi

प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई, दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई, दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई, दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!

Bas Aakhri Vakt Saath Tumahara Ho

हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो, तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो, मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही, बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो…