पति: ये कैसा खाना बनाया तुमने,
बिलकुल गोबर जैसा..?
पत्नी: हे भगवान,
इस आदमी ने हर चीज चख रख्खी है…!
HUSBAND-WIFE SMS HINDI
Pati Patni Pyaar Me Bahas
पती : (अपनी पत्नी से):
प्रिये मैं तुम्हे बहुत प्यार करता हूँ..
पत्नी: तो क्या मैं आपको नहीं करती?
मैं तो तुम्हारे लिए,
सारी दुनिया से लड़ सकती हूँ…
पति: लेकिन तुम तो दिन रात
मुझसे ही लड़ती रहती हो?
पत्नी: तुम्ही तो मेरी दुनिया हो..!!
Kaash Tum Akhbar Hoti
पत्नी :- काश मैं अख़बार होती,
कम से कम रोज तुम
मुझे अपने हाथों में तो लेते…
पति- मेरी भी इच्छा थी की तुम
अख़बार होती, कम से कम
रोज नयी तो मिलती!
Pati Patni Ke Bich Ladayi Ho Gayi
पति पत्नी के बिच लडाई हो गयी !
पत्नी: आखिर मैं क्या क्या संभालु , तुम्हे संभालु,
तुम्हारे बच्चे संभालु, तुम्हारे माता पिता को संभालु,
या तुम्हारा घर संभालु !
पति गुस्से से: तुम सिर्फ अपनी जुबान संभालो,
बाकी सब तो अपने आप संभल जायेंगे…!