Dil Ka Dard Shayari
ईस दिल का दर्द किसे बताये,
मलहम लगानेवाले ही अक्सर दर्द दे जाते है…
Vahi Karna Jo Aapka Dil Kahe
जिंदगी के
किसी भी मोड़ पर,
‘आप’वही करना,
जो ‘आपका’ ‘दिल’
आपसे कहे,
क्योंकि जो ‘दिमाग’ कहता है,
वो’ मज़बूरी’ होती है,
और जो दिल कहता है,
वो ‘मंजूरी’ होती है…

Dil Se Rahna Dhanwan
धन से बेशक गरीब रहो,
पर दिल से रहना धनवान:
अक्सर झोपडी पे लिखा
होता है “सुस्वागतम”
और महल वाले लिखते है,
“कुत्ते से सावधान”!

Narajgi Shabdo Me Ho Dil Me Nahi
रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नहीं..
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,
दिल में नहीं!
Koi Dil Todkar Kyo Jata Hai
दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं होता..
इसलिए
आदमी दिल से जब भी जाता है,
तो दिल तोड़कर ही जाता है…
Haath Jodkar Ham Dil Jeet Sakte Hai
दो हाथ से हम पचास लोगो को
नहीं मार सकते..
पर दो हाथ जोड़ कर हम करोडो
लोगो का दिल जीत सकते है…
Yadi Koi Aapko Gussa Dilaye To
यदि कोई व्यक्ति आपको,
गुस्सा दिलाने में सफल रहता है,
तो समझ लीजिये आप
उसके हाथ की कठपुतली है…

Ankho Se Nahi Ham Dil Se Pyar Karte Hai
आँखों की नजर से नहीं,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम,
आपका दीदार करते है…

Dil Tutane Par Bhi Jo Shaks Aapse
दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे,
शिकायत तक न कर सके,
उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको,
कोई और नहीं कर सकता…